Noida । शहर में अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों के शव मिले। शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मौत के कारणों को जानने के लिए पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा रही है।
सेक्टर-112 के पास मंगलवार सुबह पुलिस को 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला। पुलिस का दावा है कि शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं। स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं, यह भी माना जा रहा है कि ज्यादा गर्मी के चलते बुजुर्ग की मौत हुई होगी। वहीं, फेज दो थाना क्षेत्र के विशेष निर्यात जोन के पास एक अज्ञात व्यक्ति मंगलवार सुबह चलते हुए चक्कर खाकर सड़क पर गिर गया।
यह भी पढ़े : सीएम केजरीवाल की कोर्ट में तबियत बिगड़ी, जानिए फिर सीबीआई ने क्या किया…