नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र के एलजी कंपनी गेट नंबर 2 से लोहे की ट्राली से भरा ट्रक चोरी हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी व मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ट्रक में भरा लोहे की ट्रॉली बरामद की हैं।
यह भी पढ़े :Noida News: प्रधानमंत्री के ट्रांसलेटर को नशीला पदार्थ पिलाकर 10 लाख उड़ाए
थाना सूरजपुर के थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एलजी कंपनी गेट नंबर 2 से कैंटर गाड़ी जिसमें लोहे की ट्रॉली भरी हुई थी, उसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, उन्होंने पकड़े गए शातिर चोरों के नाम समीर पुत्र रियाकत निवासी गढी गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा तथा पुष्पेंद्र पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम रामपुर जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार कर ट्रक में भरी हुई लोहे की ट्रॉली बरामद की है।