Firozabad news : एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में 26 फरवरी को चैकिंग अभियान के दौरान थाना एका की पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना एका, थाना फरिहा पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक फरिहा उदयवीर मलिक, एसओ शिवभान सिंह राजावत, एसआई विजय गोस्वामी चौकी प्रभारी झालगोपाल, एसआई गोवर्धनराम, उ0नि0 राजकुमार सिंह, अनिल कुमार, देवराज सिंह, सन्तोष, रवि चौधरी द्वारा जसराना तहसील के फरीदा मोड के पास चैकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया । परन्तु पुलिस की घेराबंदी व जवाबी कार्यवाही में पुलिस मुठभेड के दौरान दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तगण पिन्टू उर्फ पिन्टोली पुत्र ईद्दू शाह तथा वसीम पुत्र बली मोहम्मद निवासीगण मढा खेरिया थाना एका फिरोजाबाद के पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। अभियुक्तों के पास से 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय 06 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस व 01 मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं । घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
Firozabad news
अपर पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व 26 फरवरी को पुलिस टीम थाना क्षेत्र के ग्राम मढा खेरिया में शान्ति व्यवस्था, हिस्ट्रीशीटर चैकिंग अभियान में लगी थी । जब पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर 20ए अब्दुल फजल पुत्र फिरासत अली निवासी ग्राम खेरिया थाना एका फिरोजाबाद का सत्यापन करने उसके घर पहुंची तो हिस्ट्रीशीटर अब्दुल ने सत्यापन का विरोध किया तथा अपने साथियों गट्टू , पिन्टू उर्फ पिन्टोली तथा वसीम व 5-6 अन्य अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गयी तथा पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी थी । बीती देर रात्रि मुखबिर ने सूचना दी थी कि दोनों फरीदा मोड़ से रामपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर आने वाले है। इधर पुलिस टीम द्वारा की गयी जबाबी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तगण घायल हो गये। दोनों को मौके से गिरफ्तार किया गया ।
Firozabad news