मुठभेड़ में फार्मासिस्ट की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

ghaziabad news कौशांबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फार्मासिस्ट की हत्या के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक कैब ड्राइवर आले नबी और उसका साथी जीशान शामिल हैं।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार, पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर कार सवार भागने लगे। पीछा करने पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार से उतरे दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में जीशान को गोली लगी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि 28 तारीख की रात को इन्होंने आईजीआई एयरपोर्ट में काम करने वाले फार्मासिस्ट संदीप की हत्या की थी। संदीप दिल्ली से घर लौट रहा था और उसने आले नबी की कैब ली थी। किराए को लेकर हुए विवाद में दोनों ने संदीप का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को एलिवेटेड रोड के नीचे फेंक दिया। आरोपी आले नबी हापुड़ का और जीशान गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों से एक तमंचा और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है।

यहां से शेयर करें