Twitter: अब नीली चिड़ियां नही काला X आएंगा नजर
1 min read

Twitter: अब नीली चिड़ियां नही काला X आएंगा नजर

ट्विटर का तो ज्यादातर लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि अब ट्विटर में चिड़िया उड़ती हुई नजर नहीं आएगी, बल्कि एक X का  निशान दिखाई देगा। 2 दिन से ट्विटर Use कर रहे हैं तो आप एक X का निशान देख रहे होंगे। ट्विटर के भारत में सबसे ज्यादा यूजर बताए जाते हैं और राजनीति अखाड़े में भी ट्विटर का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल होता है। एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग Platform ट्विटर का ब्लू बर्ड वाला लोगो बदलकर X कर दिया है। मस्क ने X.com को Twitter.com से जोड़ दिया है। इस का ये असर होगा की  x.com लिखने पर आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। इस प्लेटफॉर्म पर बैंकिंग और ई-कॉमर्स जैसी सर्विसेज भी जोड़ने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़े: मणिपुर हिंसाः आप नेताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने जबरन रोका

 

एलन मस्क का कहना है कि वे प्लेटफॉर्म X को एवरीथिंग ऐप में बदलना चाहते हैं। मस्क का X लेटर से नाता साल 1999 से है। तब उन्होंने एक ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी X.com बनाई थी। ये दूसरी कंपनी के साथ मर्ज होकर पेपाल बनी। उन्होंने 2017 में PayPal से यूआरएल “X.com” को फिर से खरीद लिया। उनकी एक और कंपनी का नाम SpaceX है।

यहां से शेयर करें