तुनिशा शर्मा की सुसाइड के मामले में उनके को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस कस्टडी में रखकर उनसे पूछताछ चल रही है। इस मामले में तुनिशा की मां ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे अब उनका जवाब देने के लिए शीजान खान के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना पक्ष सामने रखा है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान की मां, उनकी बहनें और वकील शामिल थे। शीजान की फैमिली ने तुनिशा की मां पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जबरन अपनी बेटी से काम कराती थीं जबकि वो बच्ची घूमना चाहती थी। शीजान की मां ने यह भी कहा कि आपकी बच्ची तो चली गई अब क्या चाहते हो हमारा बच्चा भी सुसाइड कर ले।
शीजान की मां ने तुनिशा की मां से कहा क्या अब हमारा बच्चा भी सुसाइड कर लें
शीजान खान की अम्मी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुनिशा की मां वनिता शर्मा से कहा- एक बच्ची चली गई आप क्या चाहते हो हमारा बच्चा भी सुसाइड कर ले। शीजान की फैमिली ने आरोप लगाया है कि तुनिशा काम नहीं करना चाहती थी उसकी मां उसे काम करने के लिए फोर्स करती थी। शीजान की बड़ी बहन फलक नाज ने कहा कि वो बच्ची काम नहीं करना चाहती थी, घूमना चाहती थी उससे जबरदस्ती काम कराया जाता था। उधर, शीजान की मां ने कहा कि वो पहली बार हमारे साथ बीच पर घूमने गई और वो बहुत खुश थी।