firozabad news टूंडला से एटा की तरफ जा रहा प्याज से भरा ट्रक थाना रजावली क्षेत्र के पहाड़पुर के पास सामने से आ रहे ऑटो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में घर के बाहर सो रहे बाबा तथा नाती की दबकर मौत हो गई। वहीं, ऑटो चालक घायल हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है । शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे एक ट्रक टूंडला से एटा की तरफ जा रहा था । ट्रक में प्याज भरी हुई थी । तभी थाना रजावली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर पर सामने से आ रहे एक ऑटो को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया । इस हादसे में घर के बाहर सो रहे 60 वर्षीय जगदीश और 17 वर्षीय उनका नाती आदित्य की दबकर मौत हो गई है । वहीं ऑटो चालक राजा फिरोजाबाद घायल हो गया।
वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इंस्पेक्टर विनय कुमार मिश्रा का कहना है कि ट्रक पलटने से दो लोगों की मौत हुई है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
इस तरह हुआ हादसा –
ट्रक ने प्राइमरी स्कूल के सामने बिजली के खंभे को तोड़ते हुए स्कूल के बोर्ड को तोड़ते दिया । एक टेंपो को टक्कर मारी और उसके बाद अनियंत्रित होकर पलट गया । पलटने के दौरान चारपाई पर सो रहे दादा और नाती की दबने से मौत हो गई । सुबह पांच बजे तक जाम की स्थिति बनी रही । इसके बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है।