Firozabad news : अपने बच्चों की हरकतों से परेशान एक अधेड़ व्यक्ति ने शिकोहाबाद में भूड़ा नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन वहां से गुजर रहे एक राहगीर युवक ने अधेड़ को को बचा लिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने अधेड़ से पूछताछ के बाद अपने साथ थाने ले गई। जानकारी के अनुसार भारत सिंह पुत्र अनवर सिंह निवासी असरावली थाना नसीरपुर हाल निवासी यादव कॉलोनी शिकोहाबाद गार्ड की नौकरी करते थे। लेकिन कुछ समय बाद नौकरी से निकाल दिया। परिवार में पत्नी और दो बेटे है। धन के अभाव में उसके बच्चे उसे परेशान करने लगे। अधेड़ के छोटे बेटे ने उसे घर से निकाल दिया। जिससे वह पूरी तरह से टूट गया और आत्महत्या के इरादे से एनएच टू स्थित भूड़ा नहर पुल पर पहुँचकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने के इरादे से नहर में कूद गया।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे युवक शैलेंद्र यादव समेत अन्य राहगीरों ने अधेड़ को नहर में कूदते देखकर उसके पीछे कूदकर अधेड़ को नहर से बचाकर बाहर लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुँची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर अपने साथ थाने ले गई। पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाया है, जिससे अधेड़ की समस्या का समाधान हो सके।