नए साल पर कर्ज और बीवी से परेशान युवक ने किया आत्मदाह
31 दिसंबर की देर रात को एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक के ऊपर काफी कर्ज था। जिसकी वजह से वह काफी समय से परेशान चल रहा था। वहीं, आसपास में रहने वाले लोगों का कहना है कि आए दिन दोनों मियां-बीवी के बीच झगड़े हुआ करते थे। जिसकी वजह से युवक काफी परेशान था। पुलिस ने सभी पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
ईकोटेक-3 थाना प्रभारी ने बताया कि जलपुरा गांव में रहने वाले 32 वर्षीय एक युवक ने बीती रात को अपने आपको आग के हवाले कर दिया। इस घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी सुबह पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में काफी अहम जानकारी हाथ लगी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक मूलरूप से गाजियाबाद का रहने वाला था, जो पिछले काफी समय से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जलपुरा में अपनी बीवी और एक बच्ची के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि युवक की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी। दोनों के एक बच्ची भी है। वहीं, आसपास में रहने वाले लोगों का कहना है कि आए दिन कर्ज देने वाले लोग युवक के घर आया करते थे। जिसकी वजह से दोनों मियां-बीवी के बीच झगड़ा हुआ करता था। कभी-कभी झगड़ा काफी भयंकर का हो जाता था। पुलिस का कहना है कि कर्ज से परेशान होकर महताब ने आत्मदाह किया है। इस मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई भी शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।