Ghaziabad News: थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने महज 48 घंटे में एक ब्लाइंड मर्डर केस का सफल अनावरण करते हुए शातिर हत्यारोपी सुमित उर्फ हनी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद की गई। एसीपी लोनी ,सिद्धर्थ गौतम ने मीडिया को बताया कि घटना एक अक्टूबर को सामने आई जब अब्दुल रहमान की कबाड़ी गोदाम में सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि आरोपी सुमित उर्फ हनी, जो नशे का आदी है, गोदाम में चोरी के इरादे से घुसा था । जब अब्दुल रहमान ने उसे रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की, तो सुमित ने पास पड़ी लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। चोरी किया सामान और ठेला वहीं सड़क पर छोड़ दिया गया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को ख्वाजा पार्क, इलायचीपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने सुमित कुमार उर्फ हनी पुत्र विजय कुमार, निवासी इलायचीपुर रोड, कासिम विहार, ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद ने अपराध स्वीकार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी के अपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है।
ट्रोनिका सिटी पुलिस ने 48 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया, हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड की बरामद

