Bhojpuri actress Trisha: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय और ग्लैमरस एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। मंगलवार, 18 नवंबर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो नए रील वीडियो पोस्ट किए, जिन्हें देखकर उनके फैंस एक बार फिर उनके दीवाने हो गए। इन वीडियोज़ में त्रिशा ने अपने डांस, एक्सप्रेशन्स और स्टाइल से सभी का दिल जीत लिया है।
Bhojpuri actress Trisha:
https://www.instagram.com/reel/DRMKBOEky3o/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f1b0301c-dc7f-49ed-b67a-2b70452db1ac
‘पतरे कमरिया बा’ पर लगाए जबरदस्त ठुमके
पहले वीडियो में त्रिशा साड़ी पहनकर ‘पतरे कमरिया बा’ गाने पर शानदार डांस करती दिख रही हैं। उनकी दिलकश अदाएं और बेहतरीन ठुमके गाने की बीट्स के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं।
यह गाना शैलेन्द्र गौतम और शिवानी सिंह की आवाज में है, इसके बोल राहुल खरवार ने लिखे हैं और म्यूजिक श्याम साइम ने दिया है। त्रिशा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस लगातार उन पर प्यार लुटा रहे हैं।
Bhojpuri actress Trisha:
दूसरे वीडियो में त्रिशा गाड़ी में बैठी हुई दिखाई देती हैं और ‘शीला हउ का’ गाने पर रील बनाती नजर आती हैं। इस वीडियो में उनका एक्सप्रेशन गेम कमाल का है।
गाने को चंद जी और शिल्पी राज ने गाया है, इसके बोल मनु साहू ने लिखे हैं। म्यूजिक सतेन्द्र जी का है, जबकि कंपोजिशन और मिक्सिंग गौरव रोशन ने किया है।
Bhojpuri actress Trisha: फैंस बोले—“हावभाव ने उड़ा दिए होश!”
दोनों वीडियोज़ पर फैंस लगातार कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। उनके डांस मूव्स, स्टाइल और चेहरे के हावभाव ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। त्रिशा कर मधु की यह पोस्ट्स इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके फॉलोअर्स लगातार इन वीडियोज़ को शेयर कर रहे हैं।

