पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न ड़ॉ एपीजे अब्दुल कलाम को पुण्यतिथि पर किया नमन

गाजियाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने शुक्रवार को पंडित महामना मदन मोहन मालवीय नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय 5/65 वैशाली परिसर में भारत के पूर्व राष्ट्रपति कर्मयोगी, भारत रत्न, विलक्षण प्रतिभावान ड़ॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने ड़ॉ साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे स्मरण किया, तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेकर बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

 

यह भी पढ़े : Ghaziabad News: जिले के चार सरकारी स्कूल पीएम श्री के तहत बनेंगे हाईटेक

शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि ड़ॉ एपीजे अब्दुल कलाम धनाभाव के कारण धनुष कोटि रेलवे स्टेशन पर समाचार पत्र वितरित कर शिक्षा ग्रहण कर लगन और कठिन परिश्रम कर मिसाइल मैन बन गए, दुनिया में भारत के सम्मान को बढ़ाया, देश का सिर ऊंचा किया, उनकी प्रतिभा से प्रभावित हो सभी दलों ने 2002 में राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दे सर्वोच्च पद पर आसीन किया, उनके विचार जो मानव समाज के लिए आज भी प्रासंगिक है, सपने वह नहीं जो सोते हुए देखे जाते है, सपने वह है जो लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आप को सोने न दें यदि सूरज की तरह चमकना चाहते हो, सूरज की तरह जलना सीखो,  मुश्किलों के बाद हासिल की हुई सफलता ही असली आनंद देती है, उन्होने अपने जीवन में विषम परिस्थितियों में वह सब कर दिखाया जिसका सपना देखना साधारण इन्सान के लिए बहुत कठिन है।

यहां से शेयर करें