कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

modinagar news   18 वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल पीके सिंह एवं कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल एवं कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने डॉ० के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया।
एनसीसी कैडेट्स, आर्मी स्टाफ, मोदी कॉलेज के शिक्षक एवं प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने कारगिल युद्ध में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बलिदानियों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल पीके सिंह ने कहा कि यह दिन पूरे देश के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है जो प्रत्येक देशवासी को गौरवशाली इतिहास की अनुभूति कराता है। उन्होंने कारगिल युद्ध पर भारतीय सेना की बहादुरी के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय सीमा लांघने की जब भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने कोशिश की तो हमारे जवानों ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने कहा कि युवाओं को अपने राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।
इस मौके पर वाहिनी के सूबेदार मेजर प्रणीत गुरुंग, सूबेदार एनपी थापा हवलदार पवन, कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर, सीटीओ राजीव कुमार, एन सी सी कैडेट्स यस शर्मा, निशान्त, शिवान्शु यादव, तरुण, आयूष, वाशु, संदीप मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें