अटेवा/एनएमओपीएस ने पुरानी पेंशन को लेकर मनाया संकल्प दिवस
Ghaziabad news : पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा/एनएमओपीएस ने सात वर्ष पूर्व 7 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आंदोलन के दौरान हुए लाठीचार्ज में शहीद हुए शिक्षक डॉ रामाशीष की पुण्यतिथि पर अंबेडकर पार्क नवयुग मार्केट में शिक्षकों ने वीरवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर याद किया। पेंशन योद्धा विजय बंधु के निर्देश पर पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि सभा को पेंशन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। संकल्प लिया गया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं हो जाती और एनपीएस जैसी नासूर व्यवस्था को खत्म नहीं कर दी जाती, तब तक अटेवा/एनएमओपीएस अपनी पूरी ताकत के साथ पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करता रहेगा।
अटेवा जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा रामाशीष की शहादत पेंशन आंदोलन में जुटे शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सदैव पुरानी पेंशन बहाली कराने के लिए प्रेरित करती रहेगी। कर्मचारी ने अपना पूरा जीवन काल शासन की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में खपा दिया जाता है। 60 वर्ष के बाद उसे भी शायद किसी सरकारी योजना के सहारे ही अपना जीवन काटना पड़े, क्योंकि न्यू पेंशन स्कीम रूपी घोटाला योजना उसके बुढ़ापे की गारंटी लेने को तैयार नहीं है।
Ghaziabad news
उन्होंने कहा हम शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की पुण्यतिथि पर यह संकल्प दोहराते हैं कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। वर्तमान में युवा शिक्षक-कर्मचारियों की सबसे बड़ी समस्या बुढापे की लाठी पुरानी पेंशन की बहाली है।
इस मौके पर जिला संरक्षक सुधीर त्यागी, जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा, जिला महामंत्री राम शेष वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप चौहान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसपी सिंह, जिला मुख्य सलाहकार गोविंद कुमार सिंह, जिला संगठन मंत्री दीपक चौबियान, सत्येंद्र सिंह सिसोदिया, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आरती वर्मा, जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ मीनू शर्मा, रेनू चौधरी मौजूद रहे।