प्रदूषण को कम करने में सहायक होगा वृक्षारोपण :महापौर
विश्व पर्यावरण दिवस: महापौर और नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से पौधरोपण कर फैलाई जागरूकता
ghaziabad news विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में महापौर और नगरायुक्त के निर्देश पर निगम के उद्यान विभाग ने शहर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक ने पटेल नगर स्थित गीता संजय पार्क में 150 फलदार पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि जिस प्रकार शहर में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और गर्मी का तापमान भी बढ़ रहा है। ऐसे में शहर में सघन वृक्षारोपण किया जाना बहुत जरूरी है। अगर वृक्षारोपण नहीं किया गया तो प्रदूषण के साथ- साथ तापमान भी बढ़ने की संभावना है। हालांकि नगर निगम हर वर्ष मियावाकी के माध्यम से वृद्ध वृक्षारोपण कर रहा है। लेकिन शहर में अभी और वृक्ष लगाने की जरूरत है। हमारे हाथों से लगाए जाने वाले पौधे भविष्य में शहर के फेफड़ों को सही करने का कार्य करेंगें। महापौर के जरिए सभी शाहवासियो से एक -एक जरूर पौधा लगाने एवं उसको बड़ा होने तक उसकी परवरिश करने की जिम्मेदारी लेने की भी अपील की गई ।
नगर आयुक्त ने कहा कि वृक्ष हम सबकी लाइफ लाइन है और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए भी अधिक से अधिक पौधारोपण जरूरी है। नगर निगम के जरिए जल्द ही एक लाख से अधिक पौधारोपण किया जाएगा। कई सामाजिक संस्थाएं भी वायु गुणवत्ता सुधार में सहयोग हेतु कार्य कर रही हैं और अधिक से अधिक पौधारोपण भी किया जा रहा है।
उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह ने कहा कि निगम उद्यान विभाग के जरिए विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया। और सभी पौधों के लालन पालन की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों एवं नजदीकी मंदिर के पुजारी को दी गयी है। ये लोग इन 150 पौधों का ध्यान रखेंगे।
इस दौरान प्रदीप चौहान, माहिम गुप्ता,उद्यान निरीक्षक अजय कुमार एवं मौजूद रहे।
ghaziabad news