नदी किनारे सफाई कराते हुए वृक्षारोपण कराया जाए: डीएम 

Ghaziabad news  जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कहा कि हिण्डन नदी को अतिक्रमण और अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए  विशेष अभियान चलाया जाए, जो  जनपद में नदी के 57 किलोमीटर क्षेत्रफल में प्रभावी रूप से लागू हो।
उन्होंने कहा कि हम सभी का साझा लक्ष्य हिण्डन नदी को स्वच्छ, अविरल और सुंदर बनाना होना चाहिए। त्यौहारों के ष्टिगत घाटों की सफाई, जल शुद्धिकरण, और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दें। डीएम ने सोमवाार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में  हिण्डन नदी को स्वच्छ, सुन्दर और अतिक्रमण मुक्त बनाने की बैठक को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
डीएम ने नगर निगम, सिंचाई विभाग और अधिकारियों को हिदायत दी कि नदी किनारे सफाई कराते हुए वृक्षारोपण किया जाए ताकि मिट्टी के कटाव और जल गुणवत्ता में सुधार हो। नदी में गिरने वाले सभी नालों को टैप करने और जल प्रवाह को अविरल बनाएं रखने के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने कहा कि यह कार्य सिर्फ औपचारिकता न होकर, जनहित का स्थायी प्रयास होना चाहिए।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर डीएफओ  ईशा तिवारी , सीडीओ  अभिनव गोपाल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सचिव राजेश सिंह,नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंचाई विभाग, व अन्य संबंधित अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहे।

Ghaziabad news

त्यौहार पर स्वच्छता व सुरक्षा रहे सर्वोच्च प्राथमिकता: डीएम


Ghaziabad news  जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ एक उच्चस्तरीय बैठक कहा कि दीपावली का त्यौहार स्वच्छता, सादगी और पवित्रता के प्रतीक हैं, इसलिए हर स्तर पर व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए। बैठक में व्यापारियों और आयोजकों ने प्रमुख रूप से साफ-सफाई, विद्युत कनेक्शन, यातायात प्रबंधन और हिण्डन नदी की सफाई जैसे मुद्दों को उठाया। डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग को खास निर्देश दिए कि दूध, मावा और मिठाइयों में मिलावट रोकने के लिए कड़े निरीक्षण किए जाएं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। साथ ही निर्देश दिए गए कि पंडालों को समय पर विद्युत कनेक्शन मिले,हिण्डन नदी में स्वच्छ जल,गंगाजल की व्यवस्था हो, प्रमुख आयोजन स्थलों पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम  की सुविधा हो, मोबाइल टॉयलेट, पीने का पानी और प्रकाश व्यवस्था पहले से की जाए। जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और आयोजकों से प्रशासन का सहयोग करने  की अपील की, ताकि सभी त्योहार हर्षोल्लास व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सकें।
इस मौके पर डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल,डीसीपी सिटी जोन धवल जायसवाल,एडीएम ई रणविजय सिंह,एडीएम सिटी विकास कश्यप,सिटी मजिस्ट्रेट संतोष उपाध्याय,एसडीएम अरुण दीक्षित  सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें