वृक्षारोपण एक कार्य नहीं भविष्य के लिए हमारा संकल्प है:अतुल गर्ग 

ghaziabad news  गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने बुधवार को एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों,

कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए छायादार, औषधीय और फलदार वृक्षों का रोपण किया। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने इस वर्ष ‘एक पेड़ मां के नाम’ की थीम पर कुल 9240 पौधारोपण का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पुलिस लाइन्स, थानों और अन्य कार्यालयों को पौधों का आवंटन किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद का यह वृक्षारोपण महाभियान सिर्फ एक कार्य नहीं, बल्कि भविष्य के प्रति हमारा संकल्प है।


इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) आलोक प्रियदर्शी , अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) कल्पना सक्सेना , अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) पियूष कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें