Transfer: प्राधिकरण के महाप्रबंधक का तबादला, कानपुर यूपीसीडा में महाप्रबंधक सिविल की जिम्मेदारी निभाएंगे
Transfer: नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक पीके कौशिक का एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण से तबादला हो गया। उन्हें कानपुर यूपीसीडा भेजा गया है। वे महाप्रबंधक सिविल की जिम्मेदारी निभाएंगे। करीब छह महीने पहले ही कौशिक यूपीसीडा से नोएडा आए थे। अधिकारिक सूत्रों की मानें तो यह तबादला मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर हुआ है। करीब ढाई साल में छह बार उनका तबादला हुआ।
Transfer:
वर्ष 2021 में कौशिक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से तबादला होकर नोएडा आए थे। वर्ष 2022 में जून महीने में उनका तबादला यूपीसीडा कर दिया गया। यहां से तबादला करते समय प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कुछ मामलों में उनके खिलाफ जांच कराई थी। इसके करीब छह महीने बाद पीके कौशिक का यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में महाप्रबंधक बनाकर तबादला किया गया। यहां उनके ज्वाइन करने से पहले ही प्राधिकरण के सीईओ की शासन स्तर पर बात हुई और उनका तबादला वापस यूपीसीडा कर दिया गया। इस साल एक बार फिर जून महीने में उनको यूपीसीडा से तबादला कर नोएडा प्राधिकरण भेजा गया। यहां आने पर वे महाप्रबंधक सिविल के पद के दावेदार थे।
सूत्रों की मानें तो जुलाई महीने में उनको सिविल के कामकाज का जिम्मा देने का आदेश टाइप होकर तत्कालीन सीईओ रितु माहेश्वरी की टेबल पर पहुंच गया था, लेकिन उसी दौरान खुद सीईओ का तबादला हो गया और यह मामला रुक गया। इसी तरह पिछले दिनों डीजीएम श्रीपाल भाटी के निलंबन के बाद वे फिर से सिविल पद को पाने की दौड़ में थे, लेकिन यहां भी मामला चूक गया और वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल को डीजीएम का जिम्मा दे दिया गया। अब रविवार को उनका नोएडा प्राधिकरण से तबादले का आदेश आ गया।
यह भी पढ़ें:-Trinamool Birla Patra: कांग्रेस ने की आचार समिति की रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध कराने की मांग
Transfer: