यूपी में शरू हुई तबादला एक्सप्रेस, कई IAS-PCS हुए इधर उधर, ब्रजेश कुमार बने ACEO Greater Noida

यूपी में लगातार तबादले हो रहे है। जून और जुलाई महीने में तबादले होते है। इस क्रम में आज एक बार फिर से तबादले हुए है। 2004 बैंच के आईएएस ब्रजेश कुमार ग्रेटर नोएडा बनाये गये। 2010 बैंच के आईएएस योगेंद्र यादव को कमिश्नर निःशक्तजन से अपर सचिव समाज कल्याण बनाया गया, पीसीएस राजेश कुमार सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद बनाये गये। पीसीएस विनीत कुमार सिंह एडीएम फायनेंस गोरखपुर बनाया गया है।

यह भी पढ़े : Noida:शिक्षकों की समस्याओं से सांसद को कराया अवगत

इसके अलावा पीसीएस अंजनी कुमार सिंह एडीएम सिटी गोरखपुर, मंगलेश दूबे सिटी मैजिस्ट्रेट गोरखपुर, गुलाब चन्द्र एडीएम ई मुरादाबाद, रणविजय सिंह एडीएम गाजियाबाद, संजय कुमार एडीएम फायनेंस जालौन, गुलाब चन्द्र एडीएम ई मुरादाबाद, शुभी काकन एडीएम प्रशासन लखनऊ, सिद्धार्थ सिटी मेजिस्ट्रेट लखनऊ, राकेश सिंह एडीएम एफआर लखनऊ और अरुण सिंह एडीएम बाराबंकी बनाए गए है।

यहां से शेयर करें