हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए तबादला एक्सप्रेस चलाई है। उन्होंने 21 सब इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया है। इसके अलावा एक इंस्पेक्टर भी शामिल है। इस फेरबदल में 11 चैकी इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं, जबकि 2 चैकी इंचार्ज को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया गया है।
इनको मिला नया चार्ज
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने ट्रांसफर करते हुए पुलिस लाइन से निरीक्षक अशोक कुमार को कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगर, दरोगा जौहर सिंह को पुलिस लाइन से थाना धौलाना, दरोगा आशीष रस्तोगी को पुलिस लाइन से प्रभारी चैकी साईलो प्रथम, दरोगा नीरज कुमार को पुलिस लाइन से चैकी प्रभारी कुचेसर चैपला बाबूगढ़, दरोगा आजादवीर को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर, दरोगा विपिन कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चैकी सपनावत थाना कपूरपुर, दरोगा अनंगपाल राठी को पुलिस लाइनध्हाफिजपुर से थाना सिंभावली, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार को थाना हाफिजपुर से प्रभारी चैकी ब्रजनाथपुर थाना हाफिजपुर में तैनात किया गया है।
वहीं दरोगा कुसुमपाल को चैकी प्रभारी ततारपुर से पुलिस लाइन और वीरेंद्र कुमार को चैकी प्रभारी कुचेसर चैपला से पुलिस लाइन भेजा है। जबकि चैकी प्रभारी साइलो प्रथम धनवीर सिंह को थाना बहादुरगढ़, शरद यादव को थाना हाफिजपुर से चैकी प्रभारी ततारपुर, जसवंत सिंह को चैकी प्रभारी झड़ीना से चैकी प्रभारी साईलो 2, नरेंद्र कसाना को चैकी प्रभारी साईलो 2 से चैकी प्रभारी सिखेड़ा थाना पिलखुवा, सतेंद्र कुमार को थाना देहात से थाना कपूरपुर, सुनील कुमार को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन से विशेष जांच प्रकोष्ठ, परवेंद्र सिंह को थाना बहादुरगढ़ भेजा गया है।