ट्रांस हिंडन एसोसिएशन की मांग: साहिबाबाद को अलग जिला बनाएं
गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन एसोसिएशन ने साहिबाबाद क्षेत्र को अलग जिला बनाए जाने की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से प्रदेश के सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। एसोसिएशन ने बताया कि साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र सर्वाधिक आबादी वाले विधानसभा में शीर्ष पर है। यहां वोटर संख्या 10 लाख 20 हजार के करीब है जबकि अघोषित आबादी ३५ लाख के करीब है।
यह भी पढ़े: मिशन इंद्रधनुष-5 : प्रधान व पार्षद आमजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें:DM RK Singh
अकेले इस क्षेत्र में आने वाले खोडा-मकनपुर की आबादी दस लाख से अधिक है। इसके बाद भी इस क्षेत्र को शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं से वंचित रखा गया है बल्कि सवाधिक राजस्व देने के बाद भी तहसील का दर्जा प्राप्त नहीं है। नगरनिगम परिक्षेत्र के पांच जोन में से दो जोन साहिबाबाद में आते हैं। इस दौरान एसोसिएशन के पंडित सुनील दधिचि, गोपाल बुबना, जयदीक्षित आदि मौजूद रहे।