Lok Sabha Elections प्रतापगढ़। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा की अध्यक्षता में बुधवार को कार्मिकों के डाटा फीडिंग को लेकर जनपदीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया।
Lok Sabha Elections
अधिकारियों को पोर्टल पर कार्मिकों के डाटा फीडिंग की विधिवत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सीडीओ ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण पूरी गहनता से प्राप्त कर ले जिससे डाटा फीडिंग के समय किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। डाटा फीडिंग करते समय पूरी सावधानी बरतें, पोर्टल पर सही जानकारी भरें, नाम, पदनाम, कार्यालय पता, ईमेल आईडी, ग्रेड पे, मोबाइल नंबर, बैंक की डिटेल आदि जितने कलम दिए गए हैं सभी को पूरी सावधानी पूर्वक भरें और शत प्रतिशत कार्मिकों का डाटा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से भरें।
सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी कार्मिकों का डाटा अपनी निगरानी में त्रुटिरहित एवं शत प्रतिशत कार्मिकों का डाटा फीड करें इस कार्य में कहीं पर भी लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Lok Sabha Elections