Train Ticket Price Hike: नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए अहम खबर है। रेलवे मंत्रालय ने यात्री ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। नई दरें 26 दिसंबर 2025 से की जाने वाली टिकट बुकिंग पर लागू होंगी। हालांकि, पहले से बुक किए गए टिकटों पर इस बढ़ोतरी का कोई असर नहीं पड़ेगा।
Train Ticket Price Hike:
रेलवे के अनुसार 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर किराया बढ़ाया गया है। साधारण श्रेणी (सेकेंड क्लास ऑर्डिनरी) में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की वृद्धि की गई है, जबकि मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणियों और सभी ट्रेनों की एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे किराया बढ़ाया गया है। स्लीपर क्लास में भी प्रति किलोमीटर 1 पैसा और एसी क्लास में 2 पैसे की बढ़ोतरी लागू की गई है।
राहत की बात यह है कि लोकल और उपनगरीय ट्रेनें तथा सीजन टिकट इस बढ़ोतरी के दायरे से बाहर रखे गए हैं। यानी रोजाना सफर करने वाले यात्रियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं, द्वितीय श्रेणी ऑर्डिनरी ट्रेनों में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई किराया वृद्धि नहीं की गई है। 216 किलोमीटर से 2,250 किलोमीटर तक की दूरी पर किराए में 5 रुपये से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
रेलवे मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला बढ़ती परिचालन लागत को संतुलित करने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि यात्रियों के लिए किफायती किराया और रेलवे के संचालन खर्च के बीच संतुलन बनाया जा सके। गौरतलब है कि एक वर्ष के भीतर यह दूसरी बार है जब रेलवे ने यात्री किराए में संशोधन किया है। इससे पहले जुलाई माह में भी किराए में बढ़ोतरी लागू की गई थी।
Train Ticket Price Hike:

