Train Late: ट्रेनों में सफर करने से पहले इस खबर को जरूर देख लें, कौन सी ट्रेन कितनी लेट

Train Late: जैसे जैसे ठंड के साथ कोहरा बढ़ रहा है ट्रेनों के पहिये भी धीमे पड़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि काफी ट्रेन देरी से पहुँच रही है और देरी से चल रही है। खासतौर पर पूर्व दिशा के यात्री आज यानी मंगलवार को भी परेशानी झेल रहे है। पूर्व दिशा की कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। बरौनी-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल सबसे अधिक नौ घंटे के विलंब से नई दिल्ली पहुंचेगी। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है।
मुजफ्फरपुर जाने वाली रेल चार घंटे लेट
बता दें कि आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चार-चार घंटे की देरी से रवाना होंगी। सहरसा गरीब रथ तीन घंटे की देरी से चलेगी। कई अन्य ट्रेनों के भी प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल क्लोन एक्सप्रेस (05283) साढ़े पांच घंटे
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल (05219) सवा छह घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल (02563) नौ घंटे
दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल (02569) सवा पांच घंटे
बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे
सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस तीन घंटे
पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस सवा दो घंटे
दिल्ली से देरी से रवाना होने वाली मुख्य ट्रेनें

ट्रेन देरी
आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस (05284) चार घंटे
आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल (05220) चार घंटे
आनंद विहार सहरसा गरीब रथ स्पेशल (05578) सवा तीन घंटे
आनंद विहार टर्मिनल-गया स्पेशल (02398) 1.38 घंटे
आनंद विहार टर्मिनल-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 1.15 घंटे
नई दिल्ली-राजेंद्र स्पेशल (02394) 2.40 घंटे
नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर (02570) एक घंटा

यहां से शेयर करें