Trailer Launch: फिल्म ‘घोस्ट’ 19 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी
1 min read

Trailer Launch: फिल्म ‘घोस्ट’ 19 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी

Trailer Launch:  अपकमिंग पैन-इंडिया फिल्म ‘घोस्ट’ देश के हर कोने में चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म के एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों के उत्साह का लेवल और भी बढ़ गया है। एक्शन से भरपूर ट्रेलर इस बात की ओर इशारा करता है कि घोस्ट एक रियल मास एंटरटेनर है। ये फिल्म 19 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

Trailer Launch:

फिल्म के ट्रेलर से पर्दा उठाने वाले साउथ सुपरस्टार्स ने भी इसे सुपर स्पेशल बना दिया है। घोस्ट का हिंदी वर्जन पेन मूवीज़ ने जारी किया था, वहीं धनुष ने तमिल वर्जन का ट्रेलर लॉन्च किया। इसके तेलुगु वर्जन की झलक एसएस राजामौली ने पेश की और मलयालम वर्जन पृथ्वीराज सुकुमारन ने जारी किया। फिल्म में अभिनय करने वाले डॉ. शिवराजकुमार ने इसका कन्नड़ वर्जन जारी किया है। खैर, एक्शन से भरपूर ट्रेलर इस बात की ओर इशारा करता है कि घोस्ट एक रियल मास एंटरटेनर है।

Trailer Launch:

इस फिल्म में अनुपम खेर भी हैं और ट्रेलर रिलीज के साथ उन्होंने कहा, “मेरी इतनी लंबी यात्रा में यह पहली बार है कि मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं। मैं घोस्ट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं और मैं यकीन है कि लोग इसे पसंद करेंगे।”

ये एक्शन से भरपूर थ्रिलर एक व्यक्ति के न्याय की तलाश की कहानी बताती है। दमदार डायलॉग्स और धमाकेदार एक्शन के साथ घोस्ट सिस्टम को हिलाकर रख देने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन श्रीनि ने किया है। यह बीरबल ट्रिलॉजी की दूसरी किश्त है। ये फिल्म 19 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:- Delhi Garbage Free: दिल्ली वालों को जल्द मिलेगी कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति : केजरीवाल

Trailer Launch:

यहां से शेयर करें