कर्नूल में भीषण बस हादसा: 20 यात्रियों की जलने से मौत

Horrific bus accident : आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के चिन्ना टेकुरु गांव में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 20 लोगों के जिंदा जलने की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कावेरी ट्रैवल्स की प्राइवेट बस, हैदराबाद-बेंगलुरु मार्ग पर, एक बाइक से टकरा गई और तुरंत आग लग गई। बस में उस समय 44 यात्री सवार थे। 12 यात्री किसी तरह बाहर निकलने में सफल हुए, जबकि बाकी लोग बस में फंस गए।

Horrific bus accident :

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कुछ ही मिनटों में आग की लपटों में घिर गई, और यात्री अचानक उठकर खिड़कियां तोड़ने में सफल हुए। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड के आने तक घायलों को बचाने का प्रयास किया।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। घटना की समयावधि सुबह 3:30 बजे थी, जब अधिकांश यात्री सो रहे थे। दोपहिया वाहन बस के नीचे फंस गया और फ्यूल टैंक से टकराने के कारण आग फैल गई। यह हादसा हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर हुए बस हादसे की याद दिलाता है, जिसमें 14 अक्टूबर को आग लगने से 22 लोगों की मौत हुई थी।

Horrific bus accident :

यहां से शेयर करें