Traffic Rules: दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चलने वाली डबल डेकर बसों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल सुरक्षा का है, दूसरा ट्रैफिक नियमों का है। दोनों ही सवालों के उत्तर बेहद कमजोरी से मिलते दिखाई देते हैं। हाल ही में एक डबल डेकर बस में आग लग गई। अच्छी बात यह रही कि उस वक्त दिन था और यात्री जगे हुए थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़े : आगरा-दिल्ली हाईवे पर ट्रक से टक्कराई बारातियों से भरी ट्रैवलर, चार की दर्दनाक मौत
नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ऐसी दर्जनों बसें देखी जा सकती हैं। जो नियमों को ताक पर रखकर चलाई जा रही है। अब इस बस को ही ले लीजिए आप आंख गढ़कर भी देख लीजिए मगर आपको बस का पूरा नंबर दिखाई नहीं देगा। यह बस आज सुबह यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा ग्रेटर नोएडा होते हुए दिल्ली जा रही थी। ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी चाह ले तो इसका आसानी से चालान नहीं हो सकता। कारण है बस का नंबर छुपा हुआ है, यदि बस का नंबर दिखेगा तो ऑनलाइन चालान करना बेहद आसान रहेगा। चलन करना है तो पहले बस के पीछे दौड़ना होगा और फिर चालान किया जा सकता है।