Ghaziabad news राजनगर एक्सटेंशन की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने की दिशा में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) एक बड़ी उपलब्धि की ओर बढ़ रहा है। केडीपी गोलचक्कर से भट्ठा नंबर-5 होते हुए “हम-तुम रोड” तक जाने वाली 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। करीब 3.40 किमी लंबी इस सड़क के 1200 मीटर हिस्से का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि शेष 700 मीटर पर कार्य तेजी से जारी है। परियोजना को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशन और नियमित समीक्षा से गति मिली है। पूर्व में किसानों के विरोध के चलते वर्षों तक ठप पड़ी यह परियोजना अब आपसी सहमति से पुन: सक्रिय हुई है। सड़क के साथ-साथ सीवर लाइन और नाली निर्माण कार्य भी समानांतर रूप से किया जा रहा है। परियोजना पूर्ण होते ही यह सड़क नहीं केवल राजनगर एक्सटेंशन को आउटर रिंग रोड और हरनंदीपुरम योजना से जोड़ेगी, बल्कि दिल्ली से मेरठ रोड की कनेक्टिविटी को भी सुलभ बनाएगी। इससे ये क्षेत्रीय लाभ होंगे।
भोवापुर, सिक रोड, शाहपुर निज मोरटा और मोरटा गांवों को मिलेगा सीधा लाभ। चार लेन की सड़क के बीच में 2 मीटर चौड़ा सेंट्रल वर्ज बनेगा, जिस पर ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आवागमन में सुविधा और ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी।
जीडीए प्रवक्ता रुद्रेश कुमार शुक्ल ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
क्या कहते हैं जीडीए उपाध्यक्ष
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि परियोजना पर निरंतर निगरानी और संवाद के चलते निर्माण कार्य में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई है। यह परियोजना राजनगर एक्सटेंशन को दिल्ली-एनसीआर के अन्य हिस्सों से सीधे जोड़ते हुए जन सुविधा और विकास का मजबूत आधार बनाएगी।
Ghaziabad news

