ghaziabad news जिले में एक से बढ़कर एक आलीशान स्कूल हैं। उन स्कूलों में हजारों की तादाद में बच्चे भी पढ़ने आते हैं। कई स्कूलों ने बच्चों को लाने और ले जाने के लिए अपना ट्रांसपोर्टेशन लगाया हुआ है। वहीं कई स्कूल ऐसे भी हैं जिनके बाहर डग्गामार स्कूली वाहन चलते हैं, जिनमें बच्चों को ठूंस कर ले जाया जाता है। जिसके चलते कई बार बड़े हादसे भी हो चुके हैं।इसी को देखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने स्कूलों के बाहर खड़ी तमाम प्राइवेट गाड़ियों, जैसे वैन, आॅटो रिक्शा और ई-रिक्शा को सीज किया।
पुलिस ने जिन वाहनों को सीज किया है उनकी फिटनेस और पेपर कंप्लीट नहीं थे और डग्गामार वाहन थे।
ट्रैफिक एडीसीपी पीयूष सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में संज्ञान में आया था कि विभिन्न स्कूलों में अवैध रूप से बिना उचित कागजात, बिना उचित रजिस्ट्रेशन और फिटनेस के गाड़ियों विशेषकर वैन, ई-रिक्शा, आॅटो रिक्शा, विक्रम टेंपो आदि के द्वारा बच्चों लाया ले जाया जा रहा था। इससे बच्चों के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा था।
ट्रैफिक पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद में प्रतिएक स्कूल के आस-पास एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। इसके अंतर्गत बिना उचित कागजात, बिना उचित रजिस्ट्रेशन और फिटनेस के जो गाड़ी पाई गई उसे सीज किया गया है। यह कार्रवाई अभी चल रही है और भविष्य में भी जारी रहेगी।
ghaziabad news