Traffic Police Advisory: पानी पाइप लाइन की हो रही मरम्मत इसलिए इस सड़क को न जाए

Traffic Police Advisory:  वैसे दो नोएडा प्राधिकरण जगह जगह विकास कार्य करता है लेकिन कुछ कार्य ऐसे होते हैं। जिसके लिए सड़क बाधित होती है। पानी की पाइप लाइन डालने के लिए एक सड़क बंद की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा सैक्टर 31 से शशिचैक की ओर आने वाले मार्ग पर (शशिचैक गोलचक्कर के पास) रैनीवेल सं0-3 की पानी पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। उक्त मरम्मत कार्य के दौरान आमजन को सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने हेतु सैक्टर 31ध्निठारी से शशिचैक की ओर आने वाला यातायात सैक्टर 31.36 चैक से बाऐं टर्न कर सिटी सेन्टर होकर अथवा सैक्टर 31.36 चैक से दाहिने टर्न कर सैक्टर 29ध्37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा। कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे।

’यातायात सम्बन्धी जानकारी हेतु यातायात पुलिस के हेल्पलाइन न. 9971009001 से सम्पर्क कर सकते है।

 

Read Also: लुहारली में हवाई फायरिंग करने वाला पुलिस ने दबोचा, जानें क्या थी वजह

 

यहां से शेयर करें