Raksha Bandhan per Delhi NCR se hapur Moradabad Jane Ke Marg Par laga Lamba Jaan :रक्षा बंधन के त्यौहार पर हर कोई अपने घर जाना चाहता है।उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से UP रोडवेज़ में बस सेवा फ़्री के बाद बसों की छत पर भी लोग सफ़र करते देखे गए। ग़ाज़ियाबाद से लेकर हापुड़ तक नेशनल हाईवे की हाई स्पीड लेन में भी गाड़ियों की लंबी क़तार लगी रही जहाँ गाड़ियां फ़र्राटा भरती हैं वहाँ रेंगती नज़र आई । ग़ाज़ियाबाद से लेकर हापुड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. त्यौहार के दिन, बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को लौट रहे थे, जिससे सुबह से ही यातायात धीमा हो गया था. आलम यह था कि कई जगहों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे, जिससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में सामान्य से कहीं अधिक समय लगा.
यातायात की भीड़ केवल निजी वाहनों तक सीमित नहीं थी. सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर बसों की भी यही स्थिति थी. बसों में इतनी भीड़ थी कि अंदर जगह न मिलने पर कई युवक जान जोखिम में डालकर बस की छतों पर बैठकर सफर करते नजर आए. यह स्थिति ख़ासकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सटे हुए पुराने नेशनल हाईवे पर देखने को मिली. बसें यात्रियों से खचाखच भरी हुई थीं, जिससे सुरक्षा नियमों की अनदेखी हुई. इस दौरान कई जगहों पर पुलिस को यातायात व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते देखा गया, लेकिन भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि हालात को काबू में करना मुश्किल हो गया था.
कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें सामान्य से तीन से चार घंटे अधिक का समय लगा। वहीं, कुछ लोग जो बाइक पर थे, वे किसी तरह गलियों और रास्तों से निकलने की कोशिश करते दिखे, लेकिन जाम के कारण उन्हें भी परेशानी हुई. यातायात के इस दबाव के कारण कई जगहों पर स्थानीय प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी, लेकिन अधिकतर लोग मुख्य राजमार्ग का ही उपयोग कर रहे थे, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई थी।
रक्षा बंधन पर ट्रैफ़िक जाम: बसों की छतों पर चढ़कर, जान हथेली पर लेकर बहनों के पास पहुँचे भाई

