व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने लगाया स्वदेशी जागरूकता चौपाल

नोएडा। व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन (Traders Welfare Association) के तत्वाधान में सेक्टर-16 कार मार्केट और सी ब्लॉक सेक्टर-20 मार्केट में वौकल फौर लोकल (स्वदेशी) पर जागरूकता चौपाल लगाई गई। वोकल फोर लोकल अभियान की जागरूकता के लिए व्यापार मंडल (board of trade) द्वारा नॉएडा के सभी बाजारों में चौपाल लगाई जाएंगी। सेक्टर 16 कार मार्केट चौपाल की अध्यक्षता राजीव त्यागी और संचालन संजय चौहान ने किया। संगठन के अध्यक्ष विनोद भडाना ने कहा हम सभी व्यापारी भाइयों को ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान की बिक्री पर जोर देना चाहिए।

Noida News:

वोकल फोर लोकल अपनाकर ही भारत बनेगा सशक्त व आत्मनिर्भर: ओमवीर
संगठन के चेयरमैन ओमवीर अवाना ने कहा कि वोकल फोर लोकल को अपनाकर ही भारत को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। हम सबको स्वदेशी (भारत निर्मित) Swadeshi (Made in India) समान ही खरीदना है, जिसकी प्रेरणा लेते हुए मौजूद व्यापारी भाइयों ने अपने मोबाइल से तुरंत ऐसे ऐप डिलीट कर दिए जो की विदेशी माल को बढ़ावा दे रहे थे।

मौके पर मुख्य संरक्षक चौधरी वेदपाल सिंह, महामंत्री मुख्तियार सिंह प्रजापति, उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय चौहान, उपाध्यक्ष रवि कॉल , राधेश्याम गुप्ता, जितेंद्र कुमार, प्रभु दयाल गुप्ता, मनीष अग्रवाल, धर्मेंद्र जैन, अमित गुप्ता, शकील अहमद, विष्णु शर्मा, सतपाल, अभय त्यागी, मुकेश शर्मा, लीलू आदि व्यापारी मौजूद थे।

यहां से शेयर करें