एमडी के सामने खुलकर बोले व्यापारी, हल्की हवा या बारिश तुरंत कटती है बिजली, समस्याओं पर भी ध्यान नही देते अफसर
1 min read

एमडी के सामने खुलकर बोले व्यापारी, हल्की हवा या बारिश तुरंत कटती है बिजली, समस्याओं पर भी ध्यान नही देते अफसर

Noida News: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश के एमडी ईशा दुहन ने सेक्टर 52 नोएडा में गौतमबुद्ध नगर के व्यापारियों के साथ एक समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्य अभियंता नोएडा हरीश बंसल, अधीक्षण अभियन्ता रामनरेश सरोज, विवेक पटेल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। समूचे यूपी के व्यापारी संगठन के नेताओं ने गौतमबुद्ध नगर में हो रही विद्युत विभाग की समस्याओं के सबंध में एमडी को अवगत करवाया।

ये बताई मुख्य समस्याएं
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल से प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने जर्जर हो रहे खम्बों बाजारों में लटके हुए बिजली के हाई वोल्टेज तार, बिजली कटौती व अन्य मुद्दों पर अपनी टीम के साथ एमडी को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष जैन ने दादरी से व्यापारी नेता मनोज गोयल की बात को रखते हुए कहा की दादरी कस्बे में धूम मानिकपुर बिजली घर एवं चिटहरा बिजली घर पर दो नए 5 एमबीए के ट्रांसफार्मर प्रस्तावित है जो कि आ भी गए हैं परंतु किन्हीं कारणों से आज तक भी दादरी की ओवरलोड की समस्या का खत्म नहीं हुई है। क्या कारण है जिसकी वजह से आज तक भी दोनों ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू नहीं हो पा रही है। दादरी की जनता ट्रिपिंग से त्राहिमाम कर रही है पूरी गर्मी नरक की तरह जीवन जिया है।
वहीं प्रदेश सचिव मनीष शर्मा ने जागृति अपार्टमेंट सेक्टर 71 में बिजली विभाग द्वारा रोड खोदे जाने की शिकायत की। मनीष शर्मा ने कहा कि जो जमीन के अंदर तारे दबाई गई है वो नियम के अनुसार नहीं है। जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सबसे बड़ी समस्या ओवरलोड की है। इसके लिए ट्रांसफॉर्मर बढ़ाए जाए। डिम लाइट होने की वजह से विद्युत उपकरण बहुत जल्दी ख़राब हो रहे हैं।
व्यापारी नेता प्रदेश महामंत्री प्रवीण गर्ग ने कहा कि बिना रीडिंग लिए रीडर बिजली के बिल भेज रहे हैं जो मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार महिला मोर्चा से श्रेया शर्मा ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा व्यापारियों और उद्यमियों के साथ मासिक मीटिंग का आयोजन किया जाना चाहिए। जिससे हमारी समस्याओं का हल हो सके।

बोलीं एमडी, सात दिनों में हो समाधान
व्यापारियों से बात करने के बाद एमडी ईसा दोहन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि इन सभी समस्याओं पर मुझे सात दिन के अंदर अंदर पूरी रिपोर्ट चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कल से ही अपने अपने काम में लग जाए और जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करें।

 

यह भी पढ़े : घर में इलेक्ट्रिशियन या प्लंबर आए तो हो जाएं सावधान! नहीं तो भुगतना पड़ सकता है ये सब

यहां से शेयर करें