Tournament: डॉ योगेश व प्राची सिंघल ने मिक्सड डबल्स में जीता गोल्ड मेडल

Tournament:

Tournament:  मोदीनगर। बरेली 27-28 अप्रैल को बरेली में आईएमए का स्टेट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस , स्विमिंग , चेस और कैरम की प्रतिस्पर्धा हुई, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 92 टीमों ने हिस्सा लिया, मोदीनगर से आईएमए के अध्यक्ष डॉ योगेश सिंघल , अर्धांगनी डॉ प्राची अवस्थी सिंघल और डॉ विजय तोमर ने हिस्सा लिया।
डॉ योगेश सिंघल ने मिक्स्ड डबल बैडमिंटन में गोल्ड प्राप्त किया, जबकि डॉ प्राची अवस्थी ने बैडमिंटन में वुमेंस सिंगल्स , वोमेंस डबल्स व मिक्स्ड डबल में गोल्ड प्राप्त किया, डॉ प्राची ने अपने सेक्शन में तीन गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली एक मात्र प्लेयर बनकर, मोदीनगर शहर का नाम रोशन किया। इस मौके पर आॅल इंडिया आईएमए अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल, यूपी आईएमए अध्यक्ष डॉ एमएम पालीवाल मौजूद रहे।

Tournament:

यहां से शेयर करें