Today’s Weather: यूपी में कड़ाके की सर्दी और कोहरे में आएगा नया वर्ष, इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

Today’s Weather: देश के अधिकांश इलाकों में कोहरे का प्रभाव बढ़ता रहा है। रविवार सुबह पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। अमृतसर और गंगानगर में शून्य दृश्यता के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई। वहीं, यूपी और उत्तराखंड में भी हाईवे पर गाड़ियां रेंगकर चलतीं दिखाई दीं। उधर, दिल्ली में हल्के कोहरे की वजह से थोड़ी राहत रही। आईएमडी ने दिल्ली में 25 से 28 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है।

Today’s Weather:

मौसम साफ होते ही बढ़ेगी सर्दी
भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के अनुसार दिसंबर के अंतिम दो दिनों में मौसम प्रणाली में परिवर्तन दिखेगा। 29 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड में वर्षा एवं हिमपात की संभावन आसार हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है, जबकि 30 दिसंबर से दो जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। बड़े भाग पर बादल छाये रह सकते हैं। कुछ जगहों पर तेज वर्षा भी हो सकती है। फिर जैसे ही मौसम साफ होगा, तापमान में भारी गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ जाएगी। इससे नये वर्ष की पूर्व संध्या का जश्न कड़ाके की सर्दी में मनाया जाएगा।

Today’s Weather:

गंभीर श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, एक्यूआई 417
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम में सामान्य है। जबकि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चार दिन घने कोहने के बाद 29 से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा। रविवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 417 था, जो गंभीर श्रेणी में आता है। रविवार को पूरे एनसीआर क्षेत्र में हल्का कोहरा छाया रहा। अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ठंड में वृद्धि होगी।

नए साल के जश्न पर मनाली में ट्रैफिक जाम
लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं। होटल और होम स्टे की एडवांस बुकिंग हो रही है। रविवार को पयर्टकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे लोग अटल टनल में करीब छह घंटे तक फंसे रहे। अटल टनल पर फंसे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मनाली में भी पटर्यकों भीड़ उमड़ने पर ट्रैफिक जाम लग गया। लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में एक-दो दिन हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी के आसार हैं। अधिकारियों ने लोगों को हिमपात और बारिश के मौसम में एहतियात बरतने की सलाह दी है।

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग धंसा, यातायात बाधित
रामबन जिले में चार-लेन परियोजना पर चल रहे काम के बीच लगभग 100 मीटर की दूरी पर धंसने के बाद रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात छह घंटे से अधिक समय तक निलंबित रहा। 270 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से हर मौसम में जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। यातायात अधिकारियों ने बताया कि रामसू के पास हिंगनी में सुबह करीब साढ़े दस बजे 100 मीटर की सड़क धंस गई थी। एजेंसी ने पहाड़ी को काटकर शाम करीब साढ़े चार बजे यातायात आंशिक रूप से बहाल किया गया।

Today’s Weather:

आंध्र, रायलसीमा में बारिश के आसार
दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में सोमवार को मध्यम बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी ने रविवार को बताया कि सोमवार को छोड़कर अगले सात दिनों के दौरान उत्तरी-दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और रायलसीमा में शुष्क मौसम होने का अनुमान है। तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और रायलसीमा पर पूर्वोत्तर मानसून कमजोर रहा है। शनिवार देर रात रायलसीमा के आरोग्यवरम में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Today’s Weather:

यहां से शेयर करें