Complete Solution Day: आमजन की समस्याओं का समाधान हो इसके लिए आज जिले की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस शुरू हो चुका है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जेवर तहसील में पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का कर रहे हैं। डीएम ने इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण कराया। इसके अलावा कुछ ऐसी भी शिकायते पहुंची जिस के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: पवित्र सावन का महीना शुरू, ये करें मंत्रों का जाप