नोएडा में गोवा जैसी घटनाएं रोकने को फायर विभाग ने पबों में देखे आग बुझाने के इंतजाम

Noida Fire Department News: गोवा में नाइट क्लब में बेली डांस के दौरान लगी आग में झुलसकर 25 लोगों की अधिकारिक रूप से मौत हो गई। ऐसी घटनाएं नोएडा में ना हो इसके लिए फायर विभाग सतर्क हो गया है। मॉल्स में बने पब और रेस्टोरेंट में जाकर सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे खुद निरीक्षण कर रहे हैं।
सीएफओ ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में, जन-सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रेस्टोरेंट, बार एवं मनोरंजन स्थलों का संयुक्त सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सीएफओ, फायर सर्विस विभाग, आबकारी विभाग तथा विद्युत सुरक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मनोरंजन स्थलों की गहन जांच की जा रही है। ताकि अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की कमी को समय रहते चिन्हित कर दुरुस्त कराया जा सके।

बता दें कि हाल ही में गोवा में घटित दुखद नाइट क्लब अग्निकांड की घटना को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिला गौतमबुद्धनगर में संचालित कोई भी बार अथवा मनोरंजन स्थल सुरक्षा मानकों की अनदेखी न करे और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
50 से ज्यादा स्थलों का किया निरीक्षण
इस टीम ने अब तक इस अभियान में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित लगभग 50 रेस्टोरेंट, बार का औचक निरीक्षण मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्त्व में किया जा चुका है।

जनसुरक्षा सुनिश्चित कर रहे ये सब
(1) आपातकालीन निकास द्वार की उपलब्धता एवं उनकी सुचारु स्थिति की जाँच।
(2) अग्नि सुरक्षा उपकरण (फायर अलार्म, फायर एक्सटिंग्विशर आदि) की उपलब्धता, वैधता एवं कार्यशीलता की जाँच।
(3) इलेक्ट्रिकल सेफ्टी-वायरिंग, अर्थिंग, ओवरलोडिंगध्लोड प्रबंधन तथा विद्युत उपकरणों की सुरक्षा की विस्तृत जाँच।
(4) वेंटिलेशन सिस्टम और स्मोक मैनेजमेंट की स्थिति एवं कार्यक्षमता की जाँच।
(5) निर्धारित क्षमता (व्बबनचंदबल) के अनुसार संचालन एवं भीड़-नियंत्रण की व्यवस्था।
(6) गैस सिलिंडर की सुरक्षित स्थिति एवं संचलन की जांच।
(7) हाउसकीपिंग (साफ-सफाई और रख-रखाव) की स्थिति।
(8) लाइसेंसध्अनुमोदन की वैधता एवं संबंधित नियमों का अनुपालन।
(9) सभी सुरक्षा, अग्नि और विद्युत मानकों के अनुपालन की समग्र जाँच।
नए साल के जश्न को लेकर तैयारी
उल्लेखनीय है कि आगामी नव वर्ष के अवसर पर संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए, इस चेकिंग अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है, ताकि सभी बार एवं क्लब सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करें और आम जनता सुरक्षित वातावरण में मनोरंजन कर सके। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस समस्त बार संचालकों से अपील करती है कि वे अग्नि, विद्युत और जन-सुरक्षा से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करें। जन-सुरक्षा से समझौता किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। गंभीर अनियमितताओं की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया के सीईओ ने अपने स्टाफ से संकट में फंसे इंडिगो यात्रियों की मदद करने को कहा

यहां से शेयर करें