महान बनने के लिए सोच व कर्म की ऊंचाई जरूरी है: डॉ पूर्णिमा वार्ष्णेय
muradnagar news दिल्ली मेरठ रोड स्थित ओम सन पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को धूमधाम व हषोर्लास से मनाई गई।
सर्वप्रथम गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर स्कूल निदेशक अनुराग गुप्ता, स्कूल प्रधानाचार्या डा पूर्णिमा वार्ष्णेय के साथ समस्त स्कूल स्टाफ और छात्र- छात्राओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस दौरान गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का मधुर गायन किया । स्कूल के छात्रों ने गांधी व शास्त्री के आदर्शों को लक्ष्य मानकर नाट्य मंचन किया। गीत व कविताएं प्रस्तुत की व उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
स्कूल निदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा कि छात्रों को गांधी के अहिंसा मार्ग को अपनाकर सत्य की राह पर चलने और जीवन में कभी हार न मानने के लिए प्रोत्साहित किया।
स्कूल प्रधानाचार्या डॉ पूर्णिमा वार्ष्णेय ने कहा कि गांधी के साथ- साथ हमे शास्त्री के जीवन से भी प्रेरणा लेनी चाहिए । महान बनने के लिए ऊंची कद- काठी की जरूरत नहीं बल्कि उसकी सोच व कर्म की ऊंचाई जरूरी है ।
इस अवसर पर रितु दास, छवि रस्तोगी, उषा, रश्मि, प्रीति, प्रवेश, गजेन्द्र आदि के साथ सभी छात्र- छात्राएं मौजूद रही।