Ghaziabad news सिहानी गेट स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम में उपनिरीक्षकगण के लिए विशेष इन्वेस्टमेंट और फाइनेंस मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने वित्तीय प्रबंधन, सुरक्षित निवेश, बचत योजनाएं, बैंकिंग उत्पाद, डिजिटल बैंकिंग, बीमा, पेंशन योजनाएं तथा भविष्य की आर्थिक योजना, नियमित आय में संतुलित निवेश के तरीकों और वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के गुर सिखाए गए। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस कर्मियों के व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन को सुदृढ़ करने और आर्थिक सशक्तिकरण के माध्यम से कार्यक्षमता बढ़ाने में सहायक साबित हो रहे हैं।
संतुलित निवेश और वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के सिखाए गुर

