टिल्लू हत्याकांड: 6आरोपियों से राज उगलवाएंगी दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली । दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के छह आरोपितों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया ने ये आदेश दिया। सोमवार को छह आरोपितों की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया।
यह भी पढ़े : दिल्ली में अब महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे Pink Park!
8 मई को कोर्ट ने चार आरोपितों दीपक डबास उर्फ तीतर, राजेश बवाना, योगेश टुंडा और अरियाज खान को 12 मई तक की पुलिस हिरासत में भेजा था। इन चार आरोपितों से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने 9 मई को आरोपित विनोद और अता उर रहमान को गिरफ्तार किया था।
आज सुनवाई के दौरान आरोपित अरियाज खान की ओर से पेश वकील रोहित पाठक ने अरियाज की सुरक्षा की मांग की। कोर्ट ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि आरोपितों को विरोधी गुट के सदस्यों से जान का खतरा है। ऐसे में इनकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।