नोएडा । भाजपा ने संगठन की मजबूती और आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महाराणा प्रताप मण्डल के सेक्टर 34, अग्रवाल सेवा संदन में एक टिफिन बैठक का आयोजन किया। इसके तहत नोएडा विधान सभा क्षेत्र के जिÞला पदाधिकारी, मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने अपने घर से टिफिन लेकर आए और सभी ने एक साथ लंच किया। इस अवसर पर सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह भी मौजूद रहे।
सांसद डॉ.महेश शर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन में हर कार्यकर्ता को सम्मान मिलता है, कार्यकर्ता ही संगठन की मजबूती है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल के दौरान कई उपलब्धियां रहीं। जिससे देश की विश्व पटल पर साख बनी है। जिन्हें देश के हर कौने तक पहुंचाना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
यह भी पढ़े : Noida News:सार्वजनिक स्थान पर फायर करने वाला गार्ड गिरफ्तार
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि आज इतनी बड़ी-बड़ी योजनाएं जो मोदी सरकार चला रही है। जिसके चलते आज गरीबों को इन योजनाओं से सहारा मिला है। इस तरह की टिफिन बैठक मंडलों में भी आयोजित कर कार्यकर्ताओं और जनता को सरकार की योजनाओं के बारे में बताना है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल, नबाब सिंह नागर, बिमला बाथम, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, चंदगिराम यादव, डिम्पल आनंद, गोपाल गौड़, अशोक मिश्रा, कल्लू सिंह, लोकेश कश्यप, बबलू यादव, पंकज झा, सूरजपाल राणा, गिरीश कोटनाला, गिरजा सिंह, तन्मय शंकर, उमेश यादव, प्रमोद बहल, एस पी चमोली, रवि यादव, अहसान खान, गौतम शर्मा, शारदा चतुवेर्दी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।