मोदीनगर पुलिस ने मंगलवार को नोएडा से बाइक चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बाइक सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान मोहित उर्फ चिम्मन, इनशाद और प्रिंस निवासी कस्बा फरीदनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के पास से नोएडा से चोरी की गई बाइक और चाकू बरामद किए है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि पकड़े गए बदमाश एनसीआर में वाहन चोरी करके गांवों में सस्ते दाम पर बेच देते थे। पुलिस ने तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।