मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Noida News: थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग/चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है,कब्जे से 5 मोबाइल फोन स्नैचिंग/चोरी के, 2 अवैध चाकू, एक अवैध तमन्चा, एक मोटरसाइकिल व 6,900 रुपए नगद बरामद किए हैं।

एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने  लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से मोबाइल फोन स्नैचिंग/चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उन्होंने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सचिन पुत्र राजेश कुमार ,शेखर पुत्र संतोष ,दशरथ पुत्र तेजराम को दादरी रोड़ पर सोम बाजार कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन स्नैचिंग/चोरी के, 2 अवैध चाकू, एक अवैध तमन्चा, एक मोटरसाइकिल व 6900 रुपए (मुकदमों से सम्बन्धित) बरामद हुए है।

एसीपी ने बताया कि पकड़े गएअभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए साथ मिलकर मोबाइल फोन स्नैच/चोरी करते है तथा मोबाइल फोन को हम राह चलते लोगों को सस्ते दामों में बेच देते है।

ये भी पढ़े: तीन शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, कार से शराब तस्करी कर ले जा रहे थे शराब तस्कर शराब

यहां से शेयर करें