प्रभात, विमल व हरिशंकर तीनों एजीयूपी प्रयागराज में कार्यरत
“All India Public Sector Volleyball Tournament” प्रयागराज। ग्वालियर, मध्य प्रदेश स्थित रानी लक्ष्मीबाई क्रीड़ा संस्थान द्वारा आयोजित “ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर वॉलीबाल टूर्नामेंट“ में भारत सरकार के कार्यालय लेखा नियंत्रक (सीएजी) की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। सीएजी की वॉलीबाल टीम से प्रयागराज जिले के तीन खिलाड़ियों प्रभात कुमार राय, विमल पांडेय और हरिशंकर सिंह ने प्रतिभाग कर अपना प्रदर्शन किया। तीनों खिलाड़ी यू.पी.ए.जी इलाहाबाद में कार्यरत हैं।
“All India Public Sector Volleyball Tournament”
उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए), प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि पिछले कई वर्षों के अंतराल के पश्चात इस वर्ष किसी ऑल इंडिया वॉलीबाल टूर्नामेंट के लिए सीएजी की वॉलीबाल टीम का गठन हुआ है। जिसमें प्रयागराज जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन होने पर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अग्रिम शुभकामनाओं के साथ बधाइयां दी है। बधाइयां देने वालों में जॉर्डन.एच.नाथ, आर.पी.शुक्ला, के.बी.एल श्रीवास्तव, फूलचंद गुप्ता, अल्ताफ अली, रविकांत यादव, रामाश्रय राय, पंकज शुक्ला, मुकेश शुक्ला, वाई.एन.सिंह, प्रमोद राय, विनोद शुक्ला, राजेश वर्मा, सतेंद्र पांडेय व धनजंय राय आदि है।
“All India Public Sector Volleyball Tournament”

