Firozabad news : अलग अलग स्थानों पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना से मृतकों के परिवार में कौहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पहली घटना थाना नसीरपुर के गांव लाछपुर के पास हुआ जहां एक छात्र अपने पिता को खेत में खाना देने के लिए जाते समय एक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन छात्र को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
Firozabad news
अंकुश (16 साल ) पुत्र इंद्रपाल निवासी नगला चंदा कक्षा 11 में पढ़ता है। वह मंगलवार की सुबह अपने खेत पर पिता को खाना देने के लिए जा रहा था। वह लाछपुर के पास सड़क पार कर रहा था तभी किसी वाहन ने छात्र को रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मां गुड्डी देवी, भाई शिवकुमार, पंकज, छोटू का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरा हादसा गांव लखनपुरा शनिदेव मंदिर के पास हुआ, जहां बाइक सवार एक पैदल ग्रामीण से टकरा गया। नेगसिह उर्फ बंटू निवासी मोहम्मदपुर बैरई जरूरत का सामान बेचकर गुजारा कर रहा था। वह बाइक से सामान बेचकर आ रहा था, इसी दौरान उसकी बाइक राजकुमार पुत्र साहूकार निवासी शाहजातपुर थाना इकदिल जिला इटावा की बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना से नेगसिह के परिवार में कौहराम मच गया। सूचना पर मृतक की पत्नी रुवी देवी अपने दो लड़के रिषु, दिव्यांशु, बेटी मोहिनी के साथ रोते बिलखते हुए मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया ।
Firozabad news