ghaziabad news गाजियाबाद के वीआईपी इलाके में 7 जनवरी को स्टील कारोबारी के घर डेढ़ करोड़ रुपए की डकैती के मामले में पुलिस और स्पेशल टीम ने घरेलू नौकर चंदन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10,49,535 रुपए और हीरे, सोने, चांदी के आभूषण बरामद किए। बरामद आभूषणों की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि 8 जनवरी को पीड़ित कारोबारी रामदास गुप्ता ने अपने नौकर चंदन और उसके चार से पांच साथियों पर घर में घुसकर उनको और उनकी पत्नी को कमरे में बंद करने के बाद नकदी और सोने, चांदी, हीरे के जेवरात की डकैती करने का मामला दर्ज कराया था। घटना को लेकर कविनगर थाने में मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई।
इस घटना की जांच और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया। सभी टीमों ने लोकल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर शुक्रवार को आरोपी चंदन कुमार (20), ओमप्रकाश और सुनील कुमार को गिरफ्तार किया। चंदन कुमार और ओमप्रकाश बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं। जबकि, तीसरा आरोपी सुनील गोंडा का मूल निवासी है।
ghaziabad news
पूछताछ में चंदन ने बताया कि वह दो वर्षों से पीड़ित की कोठी में नौकरी करता था। उसे रुपए और आभूषणों के बारे में पूरी जानकारी थी। उसके मन में लालच आ गया था। 4 जनवरी को बुजुर्ग दंपति का बेटा अपने परिवार के साथ गोवा घूमने गया था और घर का सीसीटीवी भी खराब था। उसने अपने साथी ओमप्रकाश को सारी बात बताई।
चंदन ने बताया कि इसके बाद सभी आरोपी 7 जनवरी को कोठी के पास की चाय दुकान पर पहुंचे। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया और आरडीसी राजनगर में जाकर लूट के सामान का बंटवारा कर लिया। सभी आरोपी फरार होने की फिराक में थे।
पुलिस ने बताया कि इस कांड में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है। उसकी तलाश भी की जा रही है। पुलिस जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।
ghaziabad news