थाना इकोटेक-1 क्षेत्र के अंतर्गत एक कंपनी में तीन लोगों की मौत की खाबर सामने आई है। दरअसल, पीआरवी कंट्रोल के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि कोफोर्ज कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में तीन व्यक्ति 1.मोहित पुत्र राजकरण निवासी ग्राम हतेवा, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर 2.हरिगोविंद पुत्र राम नारायण निवासी गणेशगंज, थाना मंगलपुर, कानपुर देहात 3.अंकित पुत्र अशोक कुमार निवासी टाटिया भेबुड़िया, बरसाना, मथुरा पानी के टैंक में डूब गए है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनो व्यक्तियों को फायर ब्रिगेड की मदद से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलवाकर अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा तीनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया।
तीनों व्यक्ति कोफोर्ज कंपनी में मेंटेनेंस विभाग में कार्य करते थे। जिनकी ड्यूटी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर रहती है। जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति सोमवार की सुबह अपनी ड्यूटी पर आए थे और ड्यूटी के दौरान ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में गिरकर डूब गए। थाना इकोटेक-1 पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। संबंधित कम्पनी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कर्मचारियों ने कहा
कर्मचारियों के मुताबिक पानी के संपंर्क में आते ही केमिकल से गैस बनने लगी। प्लांट में अंदर तीनों कर्मचारियों बेहोश हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों की मदद से उन्हें बाहर निकालकर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ले जाया गया। यहां पर डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन परिजन जिम्स पहुंच गए हैं। मृतक के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।