modinagar news डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं जिला संस्था के सचिव डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में स्काउट गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 स्काउट एंड गाइड ने प्रतिभाग किया। शिविर के दूसरे दिन सभी स्काउट एंड गाइड को पंचताल ,धन्यवाद ताल स्वागत गान, गांठ बांधना तंबू ओर टेंट बनाना मीनार बनाना स्काउट गाइड प्रतिज्ञा झंडा गीत स्काउट का इतिहास और आउटर गाइड के इतिहास से परिचित कराया गया।
साथ ही स्काउट एंड गाइड ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर जल संरक्षण अभियान के तहत समाज में जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली भी निकली।
रैली कॉलेज से प्रारंभ होकर बस अड्डा,गुरुद्वारा रोड आदर्श नगर सौंदा रोड से होती हुई पुन विद्यालय में संपन्न हुई।
जिला संस्था के सचिव डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल ने स्काउट एंड गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग एक जन आंदोलन है। जो हमें नैतिकता अनुशासन भाईचारा सहचार्य की भावना का बोध कराता है। एक स्काउटिंग भरोसेमंद वफादार मददगार मित्रवत, विनम्र दयालु ,आज्ञाकारी हंसमुख, मितवयी, बहादुर स्वच्छ होता है।