किसानों से लुकसर जेल में मिलने पहुंचे कांग्रेस के तीनों सांसद, जानिए आगे क्या है प्लानिंग

Noida Farmers: कांग्रेस लगातार उत्तर प्रदेश में आक्रामक रुख अपनाती जा रही है। विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के विरोध में कांग्रेस भी उतर आई है। आज कांग्रेस के साहरनपुर से सांसद इमरान मसूद, प्रयागराज से सांसद उज्वल रमण सिंह और बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया किसानों से मिलने के लिए जेल जा रहे थे उन्हें डीएनडी से होते हुए जिला जेल लुकसर पहुचेंगे। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि अब तीनों सांसद इस संबंध में जिलाधिकारी से मिलकर बात करेंगे। कांग्रेस के वरीष्ठ नेता दीपक चोटीवाला ने बताया कांग्रेस कमेटी के लोग भी साथ है। जेल पहुचने के लिए परी चैक पहुंच चुके है। वैसे तो कोई अनुमति नही लेकिन मिलने का प्रयास किया जाएगा।

 

Read Also: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर निकलते वक्त जान लें कहां है डाइवर्जन, कई स्थानों पर लगा है लम्बा जाम

यहां से शेयर करें