दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

new delhi news  दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने देश में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही देश में रुकने के लिए मदद करने वाले इनके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने शुक्रवार को बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान जिला सुनामगंज, डिवीजन सिलहट, बांग्लादेश निवासी मोहम्मद इकबाल हुसैन उर्फ फरहान खान (44), रजीब मियां उर्फ राहुल बिस्वास उर्फ अमित यादव, मोहम्मद मोमिन बादशाह उर्फ मोहम्मद मोमिन हुसैन उर्फ जीतेंद्र यादव, और ओखला फेज-2 निवासी अग्रसेन कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गये मोहम्मद इकबाल के पास पुलिस ने फरहान खान के नाम से एक भारतीय पासपोर्ट, मोहम्मद इकबाल हुसैन के नाम से बांग्लादेशी पासपोर्ट की प्रति, फरहान खान के नाम से आधार कार्ड और भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा जीतेंद्र यादव और अमित यादव के नाम से दो भारतीय आधार कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसी क्रम में रजीब मियां के पास से राहुल बिस्वास निवासी एनएफसी, दिल्ली के नाम से आधार और भारतीय मतदाता पहचान पत्र और एक मोबाइल फोन, मोहम्मद मोमिन बादशाह के पास से मोहम्मद मोमिन हुसैन निवासी जामिया नगर के नाम से आधार और भारतीय मतदाता पहचान पत्र/पैन कार्ड तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

यहां से शेयर करें